Home छत्तीसगढ़ RAIPUR नकली पुलिस बनकर गांजा तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश…

नकली पुलिस बनकर गांजा तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश…

5
0

बस्तर जिले के नगरनार थाना क्षेत्र में पुलिस ने नकली पुलिस बनकर गांजा तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपी स्कॉर्पियो वाहन को पुलिस पेट्रोलिंग वैन की तरह बनाकर उड़ीसा से छत्तीसगढ़ में दाखिल हुए थे।

अनैतिक कामों को अंजाम देने वाले तस्कर नए- नए तरीकों से तस्करी की घटना की अंजाम दे रहे हैं। इसी बीच अब बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में तस्करों ने गांजा तस्करी के लिए नए तरीका इस्तेमाल किया है। तस्कर स्कॉर्पियो को पुलिस पेट्रोलिंग वाहन बनकर गांजा तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने रोका तो तस्कर भाग खड़े हुए। मौके से पुलिस ने लगभग 5.30 लाख रुपए कीमत का 56 क्विंटल गांजा बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार पूरा मामला बस्तर जिले की उड़ीसा सीमा से लगे नगरनार थाना क्षेत्र का है। तस्कर स्कॉर्पियो को पुलिस पेट्रोलिंग वाहन बनाकर बाकायदा नेम प्लेट लगाकर पुलिस की तरह उड़ीसा से छत्तीसगढ़ में दाखिल हुए। यह देख पुलिस को शक हुआ और उन्होंने गाड़ी रोकने की कोशिश की, जिसके बाद हड़बड़ी में तस्करों ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी। पुलिस ने पीछा किया और आरोपी गाड़ी छोड़कर भाग खड़े हुए। पुलिस ने मौके से गाड़ी के अंदर 5.30 लाख रुपए कीमत का 56 क्विंटल गांजा बरामद कर लिया है। फ़िलहाल फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।