Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में उपभोक्ताओं को मिल रहा डबल सब्सिडी...

प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में उपभोक्ताओं को मिल रहा डबल सब्सिडी का लाभ…

5
0

मोहला। विकासखंड मानपुर इरागांव निवासी श्री अमर सिंह सोनी एक साधारण मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध रखते हैं। पहले उनके घर का मासिक बिजली बिल 700 से 1200 रुपए तक आता था, वही गर्मियों में यह राशि बढ़कर 1500 से 2000 रुपए तक पहुंच जाती थी। लगातार बढ़ते बिजली बिल के कारण परिवार के मासिक खर्चों से कई बार घरेलू बजट बिगड़ जाता था। जुलाई 2025 में जब उन्होंने विद्युत विभाग द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से संबंधित कार्यशाला में भाग लिया।  इस दौरान उन्हें योजना की संपूर्ण जानकारी के साथ ही बिजली बिल में नियंत्रण कर घरेलू बजट बेहतर करने का अवसर मिला।

कार्यशाला में बताया गया कि योजना के तहत केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकार भी उपभोक्ताओं को सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाने पर सब्सिडी दे रही है।  जिससे लोगों को मुफ्त बिजली का लाभ मिल रहा है। यह जानकारी सुनकर श्री सोनी ने बिना देर किए विद्युत विभाग की मदद से पोर्टल पर आवेदन किया और अपनी छत पर 3 किलोवाट का सोलर रूफटॉप सिस्टम लगवाया। सौर ऊर्जा से बिजली बनने के बाद अब उनके घर का मासिक बिजली बिल लगभग शून्य या माइनस हो गया है। जिससे हर महीने करीब 1000 से 1500 रुपये की बचत हो रही है। यह बचत उनके परिवार के अन्य आवश्यक खर्चों में सहायक साबित हो रही है। इसके साथ ही, सौर ऊर्जा के प्रयोग से उनका परिवार अब पर्यावरण की सुरक्षा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। श्री सोनी कहते हैं कि अब उन्हें अगले 25 से 30 वर्षों तक बिजली की कोई चिंता नहीं है और यह सौर प्रणाली उनके घर की ऊर्जा जरूरतों को पूरा कर रही है।

श्री सोनी ने अपना अनुभव साझा करते बताया कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। अब हमें बिजली बिल की चिंता नहीं रहती और हमारे घर की छत से ही मुफ्त बिजली पैदा हो रही है। इससे हमारा खर्च कम हुआ है, बचत बढ़ी है और हम आत्मनिर्भर बने हैं। साथ ही, यह योजना पर्यावरण की रक्षा में भी अहम भूमिका निभा रही है।