राजनांदगांव । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के संदर्भ में निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) संबंधी कार्यक्रम की घोषणा की गई है। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) दौरान मतदाताओं की सुविधा के लिए जिला एवं तहसील स्तर पर हेल्प डेस्क एवं आईटी डेस्क स्थापित किया गया है। इस पर संपर्क कर मतदाता एसआईआर के संबंध में जानकारी एवं सहायता प्राप्त कर सकते हैं। जिला स्तर पर स्थापित हेल्प डेस्क में व्याख्याता डीएलएमटी श्री भूपेश साहू से मोबाईल नंबर 9425567756 एवं आईटी डेस्क में सहायक प्रोग्रामर श्री भूपेन्द्र सिंह से दूरभाष क्रमांक 07744-226315 पर संपर्क कर मतदाता एसआईआर के संबंध में जानकारी एवं सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
इसी तरह राजनांदगांव तहसील स्तर पर स्थापित हेल्प डेस्क में सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी श्री बलराम सिंह चौहान से मोबाईल नंबर 7828524410 एवं आईटी डेस्क में डाटा एन्ट्री ऑपरेटर श्री मंगेश कुमार आर्य से मोबाईल नंबर 6260770496, डोंगरगढ़ तहसील स्तर पर स्थापित हेल्क डेस्क में सीएसी श्री महेन्द्र कुमार कंवर से मोबाईल नंबर 9165916590 एवं आईटी डेस्क में सहायक ग्रेड-3 श्री कोमल बंसोड से मोबाईल नंबर 7771922300, डोंगरगांव तहसील स्तर पर स्थापित हेल्प डेस्क में सीएसी श्री चन्द्रप्रकाश साहू से मोबाईल नंबर 9753110606 एवं आईटी डेस्क में डाटा एन्ट्री ऑपरेटर श्रीमती मोतिन ठाकुर से मोबाईल नंबर 9131012654, छुरिया तहसील स्तर पर स्थापित हेल्प डेस्क में प्रधान पाठक श्री नाथूराम सूर्यवंशी से मोबाईल नंबर 9544481944 एवं आईटी डेस्क में डाटा एन्ट्री ऑपरेटर श्री माखन ध्रुव से मोबाईल नंबर 7746829754, घुमका तहसील स्तर पर स्थापित हेल्प डेस्क में सीएसी श्री सुनील वर्मा से मोबाईल नंबर 9826938892 एवं आईटी डेस्क में सहायक ग्रेड-3 श्री डैनी कुमार से मोबाईल नंबर 7610411576, लाल बहादुर नगर तहसील स्तर पर स्थापित हेल्प डेस्क में सीएसी श्री किशोर कुमार पंचभवे से मोबाईल नंबर 7987811611 एवं आईटी डेस्क सहायक ग्रेड-3 श्री करन कुमार यदु से मोबाईल नंबर 7000192132 पर संपर्क कर मतदाता एसआईआर के संबंध में जानकारी एवं सहायता प्राप्त कर सकते हैं।



