भारतीय शेयर मार्केट ने 24 अक्टूबर, शुक्रवार के कारोबारी दिन की शुरुआत तेजी के साथ की. हालांकि, यह तेजी ज्यादा देर तक नहीं रही और दोनों ही प्रमुख इंडेक्स लाल निशान पर ट्रेड करने लगे.
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स 110.83 अंक उछलकर 84,667.23 पर कारोबारी दिन की शुरुआत की. वहीं एनएसई निफ्टी 50 भी 43.7 अंक की तेजी के साथ 25,935.10 पर हरे निशान के साथ ट्रेड करते हुए ओपन हुआ था. इसके तुरंत बाद ही दोनों इंडेक्सों में गिरावट देखने को मिली.
9:25 बजे तक, सेंसेक्स 77 अंक की गिरावट के साथ 84,478 पर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी 50 18 अंक फिसलकर 25,873 पर ट्रेड कर रहा था.
बीएसई के टॉप गेनर
आईसीआईसीआई बैंक, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, टाटा स्टील, भारती एयरटेल
बीएसई के टॉप लूजर
हिंदुस्तान यूनिलिवर, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, टाइटन
गुरुवार को कैसा रहा था मार्केट?
सप्ताह के चौथे ट्रेडिंग सेशन,गुरुवार 23 अक्टूबर को भारतीय शेयर मार्केट में तेजी देखने को मिली थी और दोनों ही प्रमुख इंडेक्स हरे निशान के साथ बंद हुए थे. सेंसेक्स 130.06 अंक या 0.15 प्रतिशत की उछाल के साथ 84,556.40 अंक तो वहीं, एनएसई निफ्टी 50 22.80 अंक या 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,891.40 पर ट्रेड करते हुए कारोबारी दिन की समाप्ति की थी.
बीएसई बास्केट से आईएनएफवाई, टीसीएस, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, टाइटन, एचसीएल टेक टॉप गेनर थे. टॉप लूजर की बात करें तो, इटरनल, भारती एयरटेल,अल्ट्राटेक सीमेंट, अडानी पोर्ट रहे थे. निफ्टी बैंक, निफ्टी 100, निफ्टी फिन सर्विस, निफ्टी एफएमसीजी और निफ्टी आईटी में तेजी दर्ज की गई थी. वहीं, निफ्टी मिडकैप, निफ्टी स्मालकैप, निफ्टी ऑटो लाल निशान पर ट्रेड करते हुए बंद हुए थे. गुरुवार के कारोबारी दिन बीएसई बास्केट से 20 शेयर हरे निशान पर बंद हुए थे और 10 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी.



