प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में 60,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई परियोजनाओं का शुभारंभ किया है। सबसे पहले तो ब्रह्मपुर और उधना के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ किया है जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा साथ ही स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
दूसरी सबसे खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 37000 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बने करीब 97,500 मोबाइल 4जी टावरों का लोकार्पण किया गया है। जो दूर दूर तक ऐसे गांवों को जोड़ पाएगा जो आज तक नेटवर्क से बाहर था, इससे नेटवर्क काफी मजबूत होगा।
उच्च शिक्षा संस्थानों को वाई-फाई सुविधा वहीं पीएम मोदी ने उच्च शिक्षा संस्थानों को वाई-फाई सुविधा भी दी है। जिसका लाभ करीब 3 लाख छात्रों को मिल पाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कई रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया है जिससे यातायात को बढ़ावा मिलेगा।
अंत्योदय गृह योजना का मतलब क्या है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंत्योदय गृह स्कीम के तहत 50 हजार लाभ लेने वाले लोगों को वित्तीय हेल्प और पक्के घर वितरित किए हैं। अंत्योदय गृह योजना का उद्देश्य ग्रामीणों की आबादी खासकर दिव्यांग, विधवाएं, किसी बीमारी से जूझ रहे रोगियों और आपदाओं में सब कुछ खो चुके लोगों को सहायता देना है। अंत्योदय मतलब जो अपना सब खो चुके हैं और, अत्योदय मतलब अंत से उठ कर फिर खड़े होने की कोशिश कर रहे हो, ऐसे लोगों के लिए ये योजना बनाई गई है।
BSNL के स्वदेशी 4G Network का शुभारंभ प्रधानमंत्री मोदी ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि, हमें गर्व है कि आज हमारे स्वदेशी प्रयासों ने नया इतिहास रच दिया है। BSNL ने 4G तकनीक विकसित कर ली है और भारत दुनिया के उन 5 देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है, जिनके पास पूरी तरह से स्वदेशी टेलीकॉम तकनीक है।