केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनावी राज्य बिहार के दौरे पर हैं. उनसे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. उनकी सुरक्षा में गंभीर चूक हुई है. उनके काफिले में अचानक से एक अज्ञात कार घुस आई. आनन-फानन में उस फोर व्हीलर को साइड किया गया. बिहार में विधानसभा चुनाव होना है, ऐसे में दिग्गज नेताओं का प्रदेश में आना जाना लगा है. देश के गृह मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता अमित शाह भी चुनाव के सिलसिले में बिहार में हैं. वह पटना एयरपोर्ट जाने के लिए निकले थे, जब उनकी सुरक्षा में चूक हुई. हालांकि, सुरक्षा दस्ते की टीम ने तत्काल एक्शन लिया और हालात को नियंत्रण में किया.