Home देश पीएम मोदी पहुंचे झारसुगुड़ा, ओडिशा को देंगे 50 हजार करोड़ की सौगात

पीएम मोदी पहुंचे झारसुगुड़ा, ओडिशा को देंगे 50 हजार करोड़ की सौगात

2
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा दौरे पर झारखुगुड़ा पहुंच गए हैं. यहां वे 50 हजार करोड़ी की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने के साथ-साथ ब्रम्हपुर में एक विशाल युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे, जहां वे युवाओं के साथ संवाद करेंगे. उधर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज केरल दौरे पर रहेंगे. नड्डा वहां माता अमृतानंदमयी की 72वीं जयंती समारोह में शामिल होंगे और पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक करेंगे.
इसके अलावा, नई दिल्ली में ‘अखिल भारतीय मुस्लिम महासम्मेलन 2025’ का आयोजन होने वाला है, जहां 10,000 बुद्धिजीवी मुसलमानों की दशा-दिशा पर चर्चा करेंगे. वहीं, दिल्ली के धौला कुआं इलाके में हुए भयावह BMW हादसे में आरोपी गगनप्रीत की जमानत याचिका पर आज कोर्ट का फैसला आने वाला है.

पीएम मोदी ने ओडिशा को दी 50 हजार करोड़ की सौगात, स्वदेशी 4जी नेटवर्क का भी शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूरसंचार, रेलवे, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कौशल विकास और ग्रामीण आवास सहित विभिन्न क्षेत्रों में 50,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.

राष्ट्रीय संचार अवसंरचना को एक बड़ा बढ़ावा देते हुए, प्रधानमंत्री ने स्वदेशी तकनीक से लगभग 37,000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 97,500 से अधिक मोबाइल 4G टावरों का लोकार्पण किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here