समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजम खान की रिहाई पर अपनी पहली प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने इसे समाजवादियों के लिए खुशखबरी बताया और कहा कि लंबे समय से चले आ रहे मामले अब समाप्त होने की उम्मीद है।
अखिलेश ने कहा कि न्याय की उम्मीद हमेशा कायम रही और आजम की रिहाई इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
अखिलेश यादव ने स्पष्ट किया कि यदि सपा की सरकार फिर से सत्ता में आती है, तो आजम खान के खिलाफ दर्ज सभी मुकदमे वापस लिए जाएंगे। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए आरोप लगाया कि एक अधिकारी, जिसे लगातार एक्सटेंशन मिलता रहा, ने आजम खान को परेशान किया।
आजम खान के कथित तौर पर बसपा में शामिल होने की अफवाहों पर अखिलेश ने कहा कि आजम सपा के संस्थापक सदस्यों में से हैं और उन्होंने पार्टी के संस्थापक नेता के साथ हमेशा सहयोग किया है। उन्होंने यह भी जोर दिया कि आजम कहीं जाने वाले नहीं हैं और सपा में ही बने रहेंगे।
बता दें कि आजम खान 23 महीने बाद जेल से रिहा हुए हैं। वे सीतापुर जेल में बंद थे और अब पार्टी और समर्थकों के बीच उनकी रिहाई को लेकर उत्साह और खुशी का माहौल है।
किस खुशी में आएगी सरकार आएगी ही नहीं तभी बोल रहा है
मुकदमे खत्म करोगे,इसका मतलब कानून की धज्जियां उड़ाओगे क्या,तुम्हारी सरकार से जनता त्रस्त थी। अब भूल है कभी सपा सरकार बनाएगी, आपकी ओर आपके पिता और पार्टी ने हमेशा गुंडों का ही पालन पोषण किया है.



