Home छत्तीसगढ़ RAIPUR ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर अब तक की...

ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 1200 वाहन चालकों पर प्रकरण दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेजा…

20
0

पुलिस ने सभी वाहन मालिकों और ट्रांसपोर्ट कंपनियों को सख्त हिदायत दी है कि वे ऐसे ड्राइवरों को तुरंत हटा दें. साथ ही, नशे में वाहन चलाने के मामलों में चालकों के लाइसेंस निलंबन और निरस्तीकरण की कार्रवाई के लिए आरटीओ को प्रस्ताव भेजा जा रहा है.

बिलासपुर में ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. पिछले एक माह में पुलिस ने नशे में धुत 1200 वाहन चालकों पर प्रकरण दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेजा. कार्रवाई के दौरान सभी वाहन जब्त किए गए और कोर्ट ने इन मामलों में सख्ती दिखाते हुए चालकों पर 1 करोड़ 14 लाख 90 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया.

कुछ ही समय में नशे की जांच

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश और एएसपी ट्रैफिक रामगोपाल करियारे के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस अब एल्कोमीटर (ब्रीथ एनालाइज़र) का उपयोग कर रही है, जिससे कुछ ही सेकंड में यह पता लगाया जा सकता है कि चालक ने शराब पी है या नहीं.

ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशे में गाड़ी चलाना सड़क हादसों का बड़ा कारण है. ऐसे में यह अभियान आम जनता, यात्रियों और राहगीरों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर चलाया जा रहा है. पुलिस ने साफ किया कि शराब के नशे में वाहन चलाने वाले न केवल खुद की बल्कि दूसरों की जान भी खतरे में डालते हैं.

पुलिस ने सभी वाहन मालिकों और ट्रांसपोर्ट कंपनियों को सख्त हिदायत दी है कि वे ऐसे ड्राइवरों को तुरंत हटा दें. साथ ही, नशे में वाहन चलाने के मामलों में चालकों के लाइसेंस निलंबन और निरस्तीकरण की कार्रवाई के लिए आरटीओ को प्रस्ताव भेजा जा रहा है.

एसपी रजनेश सिंह ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. पुलिस का मकसद केवल चालान करना नहीं, बल्कि सड़क हादसों पर रोक लगाना है. जनता से भी अपील की गई है कि यदि कहीं नशे में वाहन चलाते लोग दिखें तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.