Home छत्तीसगढ़ RAIPUR ”मुजफ्फरनगर पुलिस ने साइबर ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा :...

”मुजफ्फरनगर पुलिस ने साइबर ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा : छत्तीसगढ़ का युवक चला रहा था साइबर ठगी का नेटवर्क”

19
0

मुजफ्फरनगर पुलिस ने साइबर ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा किया। 11 सितंबर को पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 18 सितंबर को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने TRAI, ED, CBI और न्यायालय के अधिकारी बनकर फोन/व्हाट्सएप कॉल के जरिए पीड़ित को डराकर 33,33,000 रुपये ठग लिए। बरामद सामान में 39 सिमकार्ड, 21 एटीएम/डेबिट कार्ड, 15 पासबुक, 13 मोबाइल, 3 चैकबुक, 1 स्कूटी और नकद 99,500/- रुपये शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान निखिल गोयल (उत्तराखंड) और हरप्रीत सिंह उर्फ हर्ष (छत्तीसगढ़) के रूप में हुई है। इनके साथी राजू (छत्तीसगढ़) अभी फरार है, जो पूरे नेटवर्क का सरगना है।पुलिस के अनुसार, आरोपी USDT के माध्यम से पैसे विदेश भेजते थे और उनके खिलाफ अब तक 46 करोड़ 55 लाख रुपये की धोखाधड़ी से संबंधित करीब 44 शिकायतें दर्ज हैं।