Home देश Jharkhand: धनबाद के लोदना क्षेत्र में बीसीसीएल के एक पुराने क्वार्टर का...

Jharkhand: धनबाद के लोदना क्षेत्र में बीसीसीएल के एक पुराने क्वार्टर का मकान ढह गया, इस हादसे में दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत…

23
0

झारखंड में बारिश के बाद एक जर्जर मकान ढहने से दर्दनाक हादसा हो गया. 10 सितंबर शाम भारी बारिश के बाद धनबाद के लोदना क्षेत्र में बीसीसीएल के एक पुराने क्वार्टर का मकान ढह गया. इस हादसे में दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई.

वहीं चार लोग घायल भी बताए जा रहे हैं जिनका इलाज शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में चल रहा है. यह घटना इलाके में दहशत और दुख का माहौल पैदा कर गई.

हादसे की जगह और बचाव कार्य लोदना पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले इस मकान में 7 लोग मलबे में दब गए थे. स्थानीय निवासियों ने तुरंत राहत-बचाव शुरू किया और खुदाई मशीन की मदद से सभी को बाहर निकाला गया. मलबे से निकाले जाने के बाद सभी सातों को एसएनएमएमसीएच अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने बताया कि 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया जबकि चार अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है.

अस्पताल प्रशासन और स्थानीय प्रतिक्रिया एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक डॉ. दिनेश कुमार गिंदौरिया ने पुष्टि की कि सातों को अस्पताल लाया गया था और तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. 4 घायलों का इलाज जारी है और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर चिकित्सा सुविधा दी जा रही है. हादसे के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है. लोगों ने पुराने और जर्जर मकानों के प्रति प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए.

नेताओं की प्रतिक्रिया और संवेदना हादसे के बाद झरिया की विधायक रागिनी सिंह तुरंत मौके पर पहुंचीं. उन्होंने घटना को बेहद दर्दनाक बताया और कहा कि बारिश और बादलों की गरज से घबराए बच्चे एक मकान में छुप गए थे, लेकिन बारिश के कारण मकान ढह गया.

विधायक ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया. उन्होंने यह भी कहा कि तीनों मृतक कम उम्र के थे, जिससे यह घटना और अधिक हृदयविदारक बन गई है.