Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON छात्रों ने महाविद्यालय में लगाया ताला, एनएसयूआई ने किया समर्थन…

छात्रों ने महाविद्यालय में लगाया ताला, एनएसयूआई ने किया समर्थन…

29
0

राजनांदगांव में एनएसयूआई ने प्रदेश के बड़े महाविद्यालयों में से एक राजनांदगांव जिले के दिग्विजय महाविद्यालय में छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर NSUI के नेतृत्व में महाविद्यालय के ऑटोनॉमस डिपार्टमेंट में ताला लगाया।

मामला:

– छात्रों के अनुत्तीर्ण होने की समस्या: बी.कॉम सेकेंड सेमेस्टर के बिजनेस मैथेमेटिक्स विषय में बहुत से छात्र अनुत्तीर्ण हुए हैं।
– पेपर की हार्ड कॉपी और रिचेक की मांग: छात्रों ने अपने पेपर की हार्ड कॉपी और रिचेक की मांग की है।

एनएसयूआई का समर्थन:

– एनएसयूआई ने छात्रों के समर्थन में ताला लगाया: एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अमर झा ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन को छात्रों के साथ न्याय करना चाहिए।

– छात्रों के भविष्य की चिंता: एनएसयूआई प्रदेश महासचिव राजा यादव ने कहा कि अगर छात्रों का पेपर रिचेक नहीं होता है, तो उनका पांचवे सेमेस्टर में एडमिशन नहीं हो पाएगा और उनका साल बर्बाद हो जाएगा।

छात्रसंघ पूर्व अध्यक्ष ऋषि शास्त्री का बयान

छात्रसंघ पूर्व अध्यक्ष युवा नेता ऋषि शास्त्री ने कहा कि यह शिक्षा की नीतियों की लड़ाई है और सरकार को इसमें संशोधन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान शिक्षा नीति छात्रों के हित में नहीं है और इसके कारण छात्रों को परेशानी हो रही है।

शिक्षा नीतियों में बदलाव की मांग

ऋषि शास्त्री ने कहा कि सरकार को शिक्षा नीतियों में बदलाव करना चाहिए ताकि छात्रों को न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान नीति के कारण छात्रों का भविष्य खतरे में है और सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।

छात्रों के समर्थन में आवाज उठाना

ऋषि शास्त्री ने कहा कि एनएसयूआई छात्रों के समर्थन में आवाज उठा रही है और उनकी मांगों को लेकर संघर्ष कर रही है। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार शिक्षा नीतियों में बदलाव नहीं करती है, तब तक छात्रों का संघर्ष जारी रहेगा।
प्रदर्शन में उपस्थित लोग:

– पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ऋषि शास्त्री,एनएसयूआई प्रदेश महासचिव राजा यादव,जिला अध्यक्ष अमर झा,प्रदेश सचिव शुभम प्रजापति,डोंगरगांव विधानसभा अध्यक्ष उज्ज्वल निर्मलकर,जिला उपाध्यक्ष मोहित कोचरे,जिला उपाध्यक्ष वासुदेव साहू,जिला महासचिव जयंत पटेल,जिला उपाध्यक्ष हर्ष साहू,राहुल साहू,मीनाक्षी साहू,झरना देवांगन,उषा यादव,मोनिका निषद,उमेश्वरी साहू,गोविंद कुमार साहू,खुशबू सिन्हा,प्रमोद कुमार,ओजस ऊके एनएसयूआई के कार्यकर्ता और छात्र सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे।

इस प्रदर्शन का उद्देश्य छात्रों के अधिकारों की रक्षा करना और महाविद्यालय प्रशासन से न्याय की मांग करना है। एनएसयूआई छात्रों के समर्थन में है और उनके साथ खड़ी है।