“वोट चोर गद्दी छोड़” सम्मेलन को लेकर हुई चर्चा में पीसीसी प्रभारी सचिन पायलट ने कहा…
सचिन पायलट ने पिछले दिनों रविंद्र चौबे के बयान पर भी बात करते हुए साफ़ किया कि, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सामूहिक नेतृत्व से चुनाव लड़ेगी। छत्तीसगढ़ में हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस मुद्दों और मेनिफेस्टो पर चुनाव लड़ेगी। बात अगर जवाबदारी की है तो, चुनाव के बाद तय होता है जिम्मेदारी किसको मिलेगी। उन्होंने राज्य और केंद्र की भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, डबल इंजन की सरकार से अब धुंआ फेंक रही है।
“वोट चोर गद्दी छोड़” सम्मेलन को लेकर हुई चर्चा में पीसीसी प्रभारी सचिन पायलट ने कहा, वोट चोरी को जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। आज बिलासपुर में वोट चोरी को लेकर सम्मेलन है। 15-16 सितंबर को हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे। जिलों में कांग्रेसजन हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे और इस तरह निष्पक्षता से चुनाव कराने के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग पर दबाव बनाएंगे। सचिन पायलट ने कहा कि, देश में चुनाव आयोग को पारदर्शी होनी चाहिए।
उपराष्ट्रपति चुनाव पर सचिन पायलट ने कहा कि, जगदीप धनखड़ कहां है किसी को नहीं पता है। देश में अचानक उप-राष्ट्रपति चुनाव हो रहा है। उपराष्ट्रपति चुनाव की जरूरत नहीं थी। जगदीप धनखड़ के इस्तीफे और नजर नहीं आने के सवाल पर कहा कि, एक न एक दिन मामले से पर्दा उठेगा। उन्होंने कहा कि, हमारे सभी सांसद इंडी गठबंधन के प्रत्याशी पक्ष में वोट देंगे।