Home News छह वर्ष की बच्ची का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

छह वर्ष की बच्ची का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

25
0

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के ग्राम सोनहरा में रविवार की सुबह 6 वर्ष की बच्ची का नाले के पास शव मिलने से हड़कंप मच गया है। घटना 26 जनवरी की शाम की बताई जा रही है। मृतक बच्ची की पहचान सोनहरा गांव की ही दीपा यादव पिता भागवत यादव के रूप में की गई है। वहीं इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बच्ची 26 जनवरी की शाम से ही लापता थी जिसे परिजनों द्वारा काफी खोजनबीन किया गया। वहीं रविवार की सुबह जंगल में ग्रामीणों ने बच्ची की शव देखा जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना जिला पंचायत सदस्य धीरज सिहदेव और पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व एसडीओपी सहित बलरामपुर जिले के पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस प्रथम जांच-पड़ताल में बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या करने की आशंका जता रही है।

फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा करने की बात कह रही है। इधर पुलिस कुछ संदग्धि लोगों से पूछताछ भी कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here