”CG: छत्तीसगढ़ के 7 ASP को मिला IPS अवार्ड, गृह मंत्रालय ने जारी किया प्रमोशन आदेश, पंकज चंद्रा, श्वेता सिन्हा समेत 7 अधिकारी शामिल . .”
पिछले साल भी छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस सेवा के सात अफसरों को केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से आईपीएस अवार्ड किया गया था।
राज्य पुलिस सेवा में अपनी लम्बी तैनाती के बाद केंद्र के गृह विभाग ने छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ एडिशनल एसपी का आईपीएस अवार्ड किया है। जिन एएसपी को आईपीएस प्रमोट किया गया है उनमें पंकज चंद्रा, श्वेता सिन्हा, वेदव्रत सिरमौर, विमल कुमार बैंस, हरीश पांडे, भावना पांडे और राजश्री पांडे का नाम शामिल है। भारत सरकार के सचिवालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आने वाले दिनों में सभी को बैच लौट करते हुए नई और बड़ी जिम्मेदारियां दी जाएंगी।