Home देश “तेजस्वी-राहुल की यात्रा की लुटिया डुबोने में जुटे तेज प्रताप यादव, बोले-...

“तेजस्वी-राहुल की यात्रा की लुटिया डुबोने में जुटे तेज प्रताप यादव, बोले- ‘भाई को अभी सीखने की जरूरत है'”

19
0

“तेजस्वी-राहुल की यात्रा की लुटिया डुबोने में जुटे तेज प्रताप यादव, बोले- ‘भाई को अभी सीखने की जरूरत है'”

बिहार की राजनीति में यादव परिवार के भीतर बयानबाजी एक बार फिर सुर्खियों में है। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बेगूसराय में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और कांग्रेस सासंद राहुल गांधी पर परोक्ष हमला बोला।

उन्होंने कहा कि “तेजस्वी और राहुल गांधी भले ही बड़ी यात्राएं निकाल रहे हों, लेकिन हमें गांव की पगडंडियों से जुड़ना है।”

बेगूसराय के गारा गांव में डॉ. राधाकृष्ण सिंह की 5वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में तेज प्रताप यादव शामिल हुए। कार्यक्रम के लिए मंच सजाया गया था, लेकिन तेज प्रताप ने भीड़ को संबोधित करने के लिए अनोखा तरीका चुना। वे अपनी कार की छत पर बैठकर भाषण देने लगे। उन्होंने इशारों-इशारों में कहा कि तेजस्वी यादव को अभी सीखेन की जरूरत है।

Bihar Chunav: हो गया खुलासा तेज प्रताप यादव किस पार्टी से लड़ेंगे चुनाव? नए दल को दी चुनाव आयोग ने मान्यता तेज प्रताप यादव बोले- ‘हम जमीनी नेता हैं, हवा-हवाई नहीं’ तेज प्रताप यादव ने खुद की तुलना सीधे जनता से जुड़े नेताओं से की और कहा, “हम जमीनी नेता हैं, हवा-हवाई नहीं। हेलिकॉप्टर में उड़कर जनता से दूर नहीं रहते। पिता जी ने कहा था कि हमें स्मार्ट सिटी नहीं, स्मार्ट गांव चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा कि कई नेता सिर्फ एसी गाड़ी में घूमते हैं, लेकिन जनता से संवाद नहीं करते। उन्होंने कहा, “हम तो जनता को नंबर तक देते हैं ताकि वे सीधे अपनी समस्या हमें बता सकें। हमारा दरवाजा जनता के लिए हमेशा खुला है।”

तेजस्वी को दी सीख – “अभी तुम्हें सीखने की जरूरत है” अपने संबोधन में तेज प्रताप ने पलायन, बेरोजगारी और स्वास्थ्य सेवाओं का मुद्दा उठाया। उन्होंने दावा किया कि महुआ विधानसभा में उन्होंने मेडिकल कॉलेज बनवाने का वादा किया था और वह पूरा किया। उन्होंने खुलासा किया कि मेडिकल कॉलेज बनने से पहले नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दोनों ने आपत्ति की थी। तेजप प्रताप ने कहा, ‘मेडिकल कॉलेज बनने के वक्त मैंने तेजस्वी से कहा था कि तुम्हें अभी सीखने की जरूरत है।”

तेज प्रताप ने राजद के वरिष्ठ नेता तनवीर हसन को पार्टी का “बहरूपिया” बताया और आरोप लगाया कि ऐसे नेताओं ने ही पार्टी को कमजोर किया।

‘चुनाव में परिणाम बुरा होगा’, जिस यात्रा में लालू-तेजस्वी ने झोंकी ताकत, उसी पर बरस पड़े तेज प्रताप यादव बिहार की कानून-व्यवस्था और शराबबंदी पर हमला तेज प्रताप ने कहा कि बिहार में हत्या और बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने पटना के वीआईपी एरिया का जिक्र करते हुए कहा कि वहां भी “गोली का खोखा” मिल रहा है। उन्होंने नीतीश कुमार की शराबबंदी नीति को पूरी तरह विफल बताया। उन्होंने कहा, “शराब की होम डिलीवरी हो रही है, गरीब की FIR तक नहीं लिखी जाती, उल्टे उन्हें झूठे मुकदमों में फंसा दिया जाता है।”

रोजगार गारंटी मंच बनाने का ऐलान तेज प्रताप ने कहा कि अफसर जनता से रिश्वत लेते हैं और बिना पैसे के कोई काम नहीं होता। उन्होंने बिहार में सूखा और बाढ़ की स्थिति का हवाला देते हुए आंदोलन छेड़ने का एलान किया। उन्होंने कहा कि वे “रोजगार गारंटी मंच” बनाएंगे जिसके जरिए बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने की कोशिश की जाएगी।