आबकारी तथा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा आज स्थानीय स्वामी विवेकानंद नगर निगम उच्चतर माध्यमिक शाला के वार्षिकउत्सव में शामिल हुए। श्री लखमा स्कूल के प्राचार्य की मांग पर अतिरिक्त कमरा निर्माण कराने की घोषणा की। कार्यक्रम के अध्यक्षता बस्तरविधायक श्री रैखचन्द जैन ने की। इस मौके पर श्री कवासी लखमा ने कहा कि कलम की ताकत सबसे बड़ी ताकत है। महात्मा गांधी ने कलम कीताकत से ही देश को आजाद कराया था, इसलिए सबको पढ़ने की जरूरत है। वनांचल क्षेत्र के सभी बच्चों को स्कूल जाना चाहिए और पढ़ाई के साथ-साथ खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि धन-सम्पति सहित अन्य चीजें नष्ट हो सकती है,लेकिन ज्ञान कभी नष्ट नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि जगदलपुर आने पर उन्हें बड़ी खुशी होती है। जगदलपुर आकर मंत्री नहीं बल्कि सबके भाईके रूप में रहता हूं। उन्होंने आशा व्यक्त की, कि बस्तर सभी क्षेत्रों में हिन्दुस्तान में सबसे आगे रहेगा। इस मौके पर उन्होंने स्कूल के अध्यापकोंऔर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम को विधायक श्री रैखचन्द जैन एवं श्रीउमाशंकर शुक्ला, श्री राजीव शर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्कूल की प्राचार्य ने स्कूल की उपलब्धियां बतायीं। इस मौके पर बड़ीसंख्या में छात्र-छात्राएं, अभिभावक एवं नागरिक मौजूद थे।