Home News अम्बिकापुर : आपदा पीड़ित परिजनों हेतु अनुदान सहायता राशि स्वीकृत

अम्बिकापुर : आपदा पीड़ित परिजनों हेतु अनुदान सहायता राशि स्वीकृत

29
0

अपर कलेक्टर  श्री निर्मल तिग्गा द्वारा अम्बिकापुर तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम अड़ची, खैरवार एवं लब्जी के आपदा पीड़ित परिजनों हेतु अनुदान सहायता राशि स्वीकृत करते हुये संबंधितों को अपने निकटतम तहसीलदार से संपर्क कर राशि प्राप्त करने कहा गया है।
जारी आदेशानुसार अम्बिकापुर तहसील अंतर्गत आने वाले अड़ची ग्राम निवासी लक्ष्मनिया बाई की मृत्यु 3 नवम्बर 2018 को तालाब में डूबने से होने के कारण उसके निकटतम वारिस पुत्र शिवाराम के लिए 4 लाख रूपए की अनुदान सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार खैरवार ग्राम निवासी गोपाल की मृत्यु 12 अप्रैल 2018 को बांकी डेम में डूबने से होने के कारण उसके निकटतम वारिस पिता सूरजन के लिए 4 लाख रूपए तथा लब्जी ग्राम निवासी धनेश्वरी की मृत्यु 17 मई 2018 को सांप काटने से होने के कारण उसके निकटतम वारिस पति बनारसी यादव के लिए 4 लाख रूपए की अनुदान सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here