महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आज यहां बताया कि भारत सरकार, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा कामकाजी महिला हास्टल योजना का संचालन किया जाना है। इस संबंध में निर्धारित नियमावली एवं मापदण्डों के तहत स्वैच्छिक संस्था, नगर निगम इत्यादि से कल 25 जनवरी तक प्रस्ताव आमंत्रित किया गया है। अधिक जानकारी के लिए भारत सरकार, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की वेबसाईट www.wcd.nic.in तथा महिला एवं बाल विकास विभाग कोरिया के जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है।