कलेक्टर ने अनुसूचित जाति, मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास तथा राज्य ग्रामीण विकास प्राधिकरण के निर्माणाधीन विकास कार्यो की समीक्षा की ..
प्राधिकरण के निर्माणाधीन विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण समय-सीमा में पूर्ण करें – कलेक्टर
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण, मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण तथा छत्तीसगढ़ राज्य एवं ग्रामीण विकास प्राधिकरण के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में प्राधिकरण के तहत चल रहे निर्माणाधीन विकास कार्यों को गुणवत्तायुक्त समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण के तहत स्वीकृत कोई भी कार्य अप्रारंभ नहीं होना चाहिए। उन्होंने सभी जनपद पंचायतों के सीईओ और नगरीय निकायों के सीएमओ को निर्माणाधीन कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग करने कहा। बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, एसडीएम डोंगरगढ़ श्री एम भार्गव, एसडीएम राजनांदगांव श्री खेमलाल वर्मा, एसडीएम डोंगरगांव श्री श्रीकांत कोर्राम, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सुश्री दीक्षा गुप्ता, जिले के सभी जनपद पंचायतों के सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।