छत्तीसगढ़ के जशपुर में दिसंबर 2018 में हुई हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है. जशपुर के दोकड़ा पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने का दावा किया है. पुलिस का दावा है कि महिला के प्रेमी ने ही उसकी हत्या की है. महिला की जिद से परेशान होकर आरोपी ने उसकी हत्या कर दी. आरोपी ने पत्थर से कुचलकर महिला की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दोकड़ा पुलिस के मुताबिक हत्या के बाद आरोपी तमिलनाडु भाग गया था. पुलिस ने आरोपी को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया है. दोकड़ा चौकी के लमटीटोंगरी जंगल में 28 दिसंबर को महिला का शव मिला था. पुलिस के मुताबिक महिला रजनी चौहान शादी-शुदा थी, लेकिन उसका प्रेम संबंध महावीर पैकरा के साथ था. घटना के कुछ दिन पहले आरोपी ने रोजगार के सिलसिले में महिला को तमिलनाडु जाने की जानकारी दी.
महिला अपने प्रेमी महावीर पैकरा के साथ तमिलनाडु जाने की जिद करने लगी. कई बार मनाने के बाद भी वह नहीं मानी. इसके बाद 28 दिसंबर को लमटीटोंगरी जंगल में महिला दातून तोड़ने के लिए गई. इसी दौरान आरोपी ने उस पर पत्थर से वार कर दिया. फिर चेहरे को कुचलकर वहां से भाग गया. मृतका से जुड़े लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस को आरोपी पर शक हुआ. इसके बाद पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.