छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक बड़ी खबर आ रही है. इलाके में सुरक्षा बल के जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. जानकारी के मुताबिक दोनों ओर से करीब 10 मिनट तक लगातार फायरिंग होती रही. फिलहाल जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है और सुरक्षा के मद्देनजर इलाके को घेर लिया है. एसपी जितेंद्र शुक्ल ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.
मिली जानकारी के मुताबिक जिला पुलिस बल के जवान पोलमपल्ली इलाके में सर्चिंग के लिए गुरूवार सुबर निकली थी. इसी दौरान जवानों का नक्सलियों से सामना हुआ. नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की. जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए. जवानों ने इलाके से 2 भरमार बंदूक, नक्सली साहित्य और पिठ्ठू बरामद किया है. फिलहाल पुलिस पार्टी सर्चिंग इलाके की सर्चिंग कर रही है. जवान अभी कैंप में वापस पहुंचे नहीं है. एहतियात के तौर पर इलाके को घेर लिया गया है और सर्चिंग तेज कर दी गई है.