Home छत्तीसगढ़ ”CG: धर्मांतरण को लेकर चर्चों में तोड़फोड़ से बिगड़े हालात, कांग्रेस ने...

”CG: धर्मांतरण को लेकर चर्चों में तोड़फोड़ से बिगड़े हालात, कांग्रेस ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल ..”

14
0

धर्मांतरण विवाद के बीच कांकेर में हिंदू संगठन के लोगों ने ईसाई परिवारों पर हमला किया. महिलाओं को पीटकर साड़ियां तक उतारी गईं, साथ ही 36 लोग घायल हुए दो महिलाओं की हालत गंभीर है.

छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण एक बड़ा चुनावी मुद्दा रहा है. इस बीच साल 2023 के चुनावों में बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में हों रहे धर्मांतरण को बड़ा मुद्दा बनाकर सत्ता में वापसी को थी. लेकिन छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद धर्मांतरण की घटनाओं में तो इजाफा हुआ ही है.

अब सामाजिक संघर्ष की घटनाएं भी लगातार बढ़ती जा रही हैं. लेकिन, पुलिस ने FIR तक दर्ज नही की. पीड़ित परिवारों ने SP ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया, तब जाकर एसपी ने मामले की जांच के बाद FIR दर्ज करने की बात कही.

दो दिन पहले छत्तीसगढ़ के कांकेर में हिंदू संगठन के लोगों ने एक गांव के 8 ईसाई परिवारों पर हमला बोल दिया. क्या बच्चे, क्या बूढ़े और क्या जवान सबको पीटा गया. यहां तक को महिलाओं की साड़ी उतार कर उन्हें सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर मारा गया. इस घटना में कुल 36 लोग घायल हुए और दो महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है.

वहीं राजधानी रायपुर में भी धर्मांतरण के शक में हिंदू संगठनों ने राजधानी के सरस्वती नगर के एक मकान को घेर लिया. हिंदू संगठनों ने पैसे देकर धर्मांतरण का आरोप लगाया. साथ ही घर में मौजूद लोगों के साथ पुलिस के सामने ही मारपीट भी की. हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने काफी देर तक हंगामा भी मचाया.

हालांकि, पुलिस इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है. वही छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ती हिंसा की घटनाओं के विरोध में मंगलवार को छत्तीसगढ़ के ईसाई समाज ने रैली निकाल कर प्रदर्शन किया.

ईसाई समाज की मांग है कि धर्मांतरण के जूठे आरोप लगाकर समाज के लोगों पर दर्ज मामले वापस लिए जाएं और ईसाई समाज के लोगों पर हमला करने वाले ओर चर्चों में तोड़फोड़ करने वालों पर सख्त कार्यवाई की जाए.

दीपक बैज ने क्या कहा?

कांग्रेस भी अब सरकार पर धर्मांतरण और हिंसा को लेकर सवाल खड़े कर रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी जब विपक्ष में थी तो कांग्रेस सरकार पर धर्मांतरण कराने के आरोप लगाया करती थी, लेकिन छत्तीसगढ़ पिछले डेढ़ साल में धर्मांतरण में मामले सब्सके ज्यादा आ रहे हैं.

वहीं हिंदू संगठन के लोग भी खुलेआम मारपीट कर कानून अपने हाथ मे ले रहे हैं. प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पूरी तरह से खराब हो चुकी है. कांग्रेस के मुताबिक धर्मांतरण बीजेपी के लिए सिर्फ एक चुनावी मुद्दा है.

उन्होंने कहा कि सरकार आज भी धर्मांतरण के लिए कांग्रेस को ही जिम्मेदार ठहरा रही है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग अग्रवाल के मुताबिक कांग्रेस धर्मांतरण को लगातार समर्थन दे रही है, जिसके चलते प्रदेश में हिंसा की स्थिति बन रही है. कहीं न कहीं बीजेपी ईसाई समाज के खिलाफ हिंसा करने वालों का बचाव करती भी नजर आई.

कुल मिलाकर जिस तरीके से धर्मांतरण को लेकर छत्तीसगढ़ में स्थिति लगातार हिंसक होती जा रही है. इस पर सरकार को जल्दी ही लगाम लगानी होगी, जिसमें अभी तक छत्तीसगढ़ की सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित होती दिखाई दे रही है.