Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON ”CG: बालोद में शराब के नशे में युवक की हत्या, अस्पताल ले...

”CG: बालोद में शराब के नशे में युवक की हत्या, अस्पताल ले जाते समय घायल युवक ने तोड़ा दम, पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर किया गिरफ्तार ..”

6
0

बालोद। बालोद में चाकूबाजी की घटना सामने आई है, इस घटना में एक शख्स की मौत होने की सूचना है, युवक को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बालोद के पुरूर थाना क्षेत्र में घटित इस वारदात में धमतरी के ग्राम माडमसिल्ली निवासी शख्स की मौत हुई है, दो युवको के बीच विवाद के बाद यह चाकूबाजी हुई थी, पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। हैरानी की बात यह है कि राजधानी के आसपास के जिलों में लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है जो पुलिस की कार्यप्रणाली और स्थानीय स्तर पर कानून व्यवस्था की स्थिति की पोल खोल रही है, सभी वारदातों में पाया गया है कि आरोपियों ने शराब एक नशे में वारदातों को अंजाम दिया है, ऐसे में शराब पीकर घूमने वालों पर भी लगाम कस पाने में पुलिस नाकाम नजर आ रही है और यही चाकूबाजी, ह्त्या, मारपीट जैसे अपराध की वजह बन रही है।