कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले की लोहारा पुलिस ने पटवारी की नौकरी लगाने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि, आरोपी ने पीड़ित पति-पत्नी को फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमाया था। पुलिस ने बताया कि पीड़ित गोपेश्वर साहू ने थाना लोहारा में लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी कि, राजनांदगांव जिले के आरोपी असलम खान ने उसे व पत्नी को पटवारी पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर 10 लाख रुपए लिए। इसके बाद फर्जी नियुक्ति आदेश भी दिया। मामले में पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच के दौरान आरोपी असलम खान को राजनांदगांव से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी ने 10 लाख रुपए ठगी करना स्वीकार किया है। इसके कब्जे से एक मोबाइल, परीक्षा प्रवेश पत्र, फर्जी नियुक्ति आदेश व अन्य दस्तावेज जब्त किया गया जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।