राजधानी रायपुर सहित राज्य में सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं. स्थानीय स्तर पर सब्जियों की आवक कम होने के कारण सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं. सब्जी मंडी में सब्जियों में सबसे अधिक दाम सेम का है, जो 180 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. स्थानीय स्तर पर सब्जियों के दाम लगभग 15 से 20% बढ़ गए हैं.
सब्जियों दाम छू रहे आसमान
भिंडी 50 से 60 रुपए प्रति किलोग्राम
टमाटर प्रति किलोग्राम 35 से 40 रुपए
लौकी प्रति किलोग्राम 25 से 30 रुपए
अदरक प्रति किलोग्राम 50 से 60 रुपए
लहसुन प्रति किलोग्राम 200 से 220 रुपए
गवार फली प्रति किलोग्राम 80 से 90 रुपए
मिर्ची प्रति किलोग्राम 50 से 60 रुपए
कुम्हड़ा प्रति किलोग्राम 20 से 25 रुपए
फूलगोभी प्रति किलोग्राम 60 से 80 रुपए
पत्ता गोभी प्रति किलोग्राम 20 से 25 रुपए
बरबटी प्रति किलोग्राम 50 से 60 रुपए
करेला प्रति किलोग्राम 70 से 80 रुपए
शिमला मिर्च प्रति किलोग्राम 120 से 140 रुपए
बैगन प्रति किलोग्राम 40 से 50 रुपए
आलू प्रति किलोग्राम 20 से 25 रुपए
ब्याज प्रति किलोग्राम 25 से 30 रुपए
गाजर प्रति किलोग्राम 40 से 50 रुपए
चुकंदर प्रति किलोग्राम 40 से 50 रुपए
परवल प्रति किलोग्राम 40 से 50 रुपए
कुंदरू प्रति किलोग्राम 40 से 50 रुपए
सेम प्रति किलोग्राम 160 से 180 रुपए
पालक भाजी प्रति किलोग्राम 40 से 50 रुपए
लाल भाजी प्रति किलोग्राम 40 से 50 रुपए
मेंथी प्रति किलोग्राम 70 से 80 रुपए
खीरा प्रति किलोग्राम 40 से 50 रुपए
गाजर प्रति किलोग्राम 50 से 60 रुपए
मूली प्रति किलोग्राम 40 से 50 रुपए
P[;’/