Home छत्तीसगढ़ सांसद और सामरी विधायक ने किया है 2 करोड़ का बैंक घोटाला…”...

सांसद और सामरी विधायक ने किया है 2 करोड़ का बैंक घोटाला…” कांग्रेस के इस नेता ने लगाए गंभार आरोप

2
0

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले की राजनीति में हलचल मचाने वाला बयान सामने आया है. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष केपी सिंह देव ने खुले मंच से सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज और सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा पर 2 करोड़ रुपये के शंकरगढ़ सहकारी बैंक घोटाले में संलिप्त होने का गंभीर आरोप लगाया है. इस बयान के बाद बलरामपुर की सियासत में हड़कंप मच गया है.

मंत्री के गांव में कार्यक्रम का हुआ था आयोजन
दरअसल कृषि मंत्री रामविचार नेताम के गृह ग्राम सनावल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था . यहां की एक सभा में कांग्रेस के नेता और जिलाध्यक्ष केपी सिंह देव ने ये बयान दिया है. सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ-साथ कांग्रेस के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. जिलाध्यक्ष के आरोपों ने राजनीतिक माहौल गरमा दिया है.

जवाब देना होगा
उन्होंने कहा कि “जनता का पैसा डकारने वालों को जवाब देना होगा. यह घोटाला सिर्फ भ्रष्टाचार नहीं, जनता के विश्वास के साथ धोखा है.”फिलहाल भाजपा नेताओं की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन कांग्रेस के इस हमले के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज होने की संभावना है.