Home देश बेरहम पति, जल्लाद सास-ससुर… हैवानियत की सारी हदें पार करने वाले गए...

बेरहम पति, जल्लाद सास-ससुर… हैवानियत की सारी हदें पार करने वाले गए सलाखों के पीछे

2
0

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले एक बार फिर से रिश्तों को तार-तार करने का मामला सामने आया है. बहु को एक सप्ताह बंधक बनाकर मुंह पर कपड़ा डाल और गर्म सलाखों में शरीर को जलाने, फिर गर्म पानी में डुबोकर जान से मारने की कोशिश करने के मामले में पति और सास-ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये सभी अब सलाखों के पीछे हैं.

ये है मामला
पूरा मामला जिले के त्रिकुंडा थाना क्षेत्र इलाके में आने वाले शारदा पुर गांव का है. जहां के रहने वाले आकाश तिवारी जो की वाड्रफनगर में शासकीय संस्था चाणक्य अकैडमी का संचालन करता है. पिछले कुछ दिनों से अपनी पहली पत्नी के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. अपने माता-पिता के साथ मिलकर अपनी पहली पत्नी प्रियंका तिवारी के साथ पिछले कई दिनों से मारपीट की घटना को अंजाम दे रहा था.

इस काम में महिला के साथ ससुर भी महिला के पति के साथ बराबर हाथ बंटा रहे थे, वहीं महिला ने इस मामले से क्षुब्ध होकर किसी तरह अपनी जान बचाकर थाना पहुंचने में सफल हुई. यहां अपने ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.

पीड़ित महिला प्रियंका तिवारी और आकाश तिवारी की साल 2016 को शादी हुई थी. लेकिन कुछ साल बीत जाने के बाद उसके ससुराल वाले नहीं रखना चाहते थे. पति का किसी और लड़की से अफेयर था. फिर जो हुआ उसे आप भी सुनकर सब जाएंगे जी हां बीते एक सप्ताह से घर में बंधक बना कर रखा था और गर्म सलाखों में उसके शरीर पर कई जगह जलाया गया. इतना ही नहीं महिला को उसके पति और ससुराल पक्ष वालों के द्वारा गर्म पानी में डुबोकर जान से मारने की कोशिश भी की.