Home छत्तीसगढ़ कैलकुलेटर से भी तेज है माही देवांगन की उंगलियां, इंटरनेशनल एबाकस ओलंपियाड...

कैलकुलेटर से भी तेज है माही देवांगन की उंगलियां, इंटरनेशनल एबाकस ओलंपियाड में जीता गोल्ड मेडल

6
0

दंतेवाड़ा जिले की माही देवांगन सुर्खियों में हैं. कैलकुलेटर से भी तेज उंगलियां चलाने वाली दंतेवाड़ा की नन्हीं गणितज्ञ माही देवांगन ने इतिहास रच दिया है. माही ने इंटरनेशनल एबाकस ओलंपियाड में शानदार खेल दिखाते हुए गोल्ड मेडल हासिल कर दंतेवाड़ा के साथ पूरे छतीसगढ़ को गौरवान्वित कर दिया है.

9 साल की छोटी सी उम्र में संख्याओं के जोड़- घटाव में पारंगत माही देवांगन ने इंटरनेशनल एबाकस ओलंपियाड में शानदार खेल दिखाते गोल्ड मेडल जीत तक दंतेवाड़ा का नाम रोशन किया है. नन्हीं गणितज्ञ माही देवांगन को दंतेवाड़ा एसपी गौरव रॉय ने सम्मानित किया.

9 साल की छोटी सी उम्र में संख्याओं के जोड़- घटाव में बेजोड़ है माही
दंतेवाड़ा के बचेली में रहने वाली माही देवांगन महज 9 साल की छोटी सी उम्र में संख्याओं के जोड़- घटाव में महारत हासिल कर ली है. माही की कैलुकेशन स्पीड इतनी तेज है कि बड़े बड़े संख्याओं का हिसाब चंद सेकेंडों में दे देती है. इंटरनेशनल एबाकस ओलंपियाड में माही के गोल्ड मेडल जीतने से पूरा दंतेवाड़ा प्रसन्न है.

सफलता से प्रभावित दंतेवाड़ा एसपी गौरव रॉय ने किया सम्मानित
गौरतलब है इंटरनेशनल लेबल की प्रतियोगिता में कई देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, लेकिन माही की प्रतिभा ने सभी को चौका दिया. दंतेवाड़ा जैसे नक्सल प्रभावित जिले से माही भविष्य की गणितज्ञ बनकर उभरी है. माही की सफलता से दंतेवाड़ा एसपी गौरव रॉय भी प्रभावित हुए और माही को सम्मानित किया.