Home देश-विदेश इराक के शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग, 60 लोगों की मौके...

इराक के शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग, 60 लोगों की मौके पर ही हुई मौत, कई घायल

5
0
इराक के पूर्वी शहर कूत में एक दर्दनाक घटना घटी है. यहां 16 जुलाई, 2025 की रात एक हाइपरमार्केट और रेस्तरां में भीषण आग लग गई, जिसमें 60 लोग मारे गए और बहुत से लोग जख्मी हुए हैं. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने इसकी पुष्टि की है. दो पुलिस अधिकारियों ने बात करते हुए बताया कि इनमें 59 मृत लोगों की पहचान हो चुकी है जबकि 1 शव इतनी बुरी तरह जल चुका है कि उसकी पहचान नहीं हो पाई है.
इलाके के गवर्नर ने बताया कि आग उस समय लगी, जब मार्केट में मौजूद रेस्तरां में बहुत से परिवार खाना खा रहे थे और लोग दुकानों में खरीदारी कर रहे थे. आपको बता दें कि ये शॉपिंग मॉल हाल ही में बना था और प्राइमरी रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि आग की वजह शॉर्ट सर्किट रही. घटना में हुई मौतों की वजह से गवर्नर ने तीन दिन के शोक की घोषणा की और हादसे की जांच शुरू कर दी, जिसके नतीजे 48 घंटे में आने की उम्मीद है.
आईएनए के मुताबिक गवर्नर ने कहा कि इमारत और मॉल के मालिक के खिलाफ मुकदमे दायर किए गए हैं. उन्होंने इसे त्रासदी और आपदा करार दिया है. ये घटना कूत शहर के लिए बड़ा झटका है हालांकि इराक में इस तरह आग लगने की घटनाएं पहले भी कई बार हो चुकी हैं. साल 2021 में बगदाद के एक अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक विस्फोट से 82 लोग मारे गए थे जबकि साल 2023 में निनेवेह के एक मैरिज हॉल में आतिशबाजी से लगी आग में 100 से अधिक लोगों की मौत हुई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here