प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की और उन्हें उनके 73वें जन्मदिन पर बधाई दी. पीएम मोदी ने पुतिन को अच्छे स्वास्थ्य और उनके सभी प्रयासों में सफलता की शुभकामनाएं दीं. इस बातचीत में दोनों नेताओं ने भारत-रूस विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने की प्रतिबद्धता दोहराई.
प्रधानमंत्री ने पुतिन को 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए भारत आने का न्योता भी दिया. विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक, दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय एजेंडे में प्रगति की समीक्षा की और आपसी सहयोग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने पर सहमति जताई. भारत और रूस के बीच रिश्ते लंबे समय से मजबूत रहे हैं. रक्षा, ऊर्जा, व्यापार और निवेश जैसे क्षेत्रों में दोनों देशों का सहयोग गहरा है. 2024 में पीएम मोदी ने दो बार रूस का दौरा किया. जुलाई में 22वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन और सितंबर में ब्रिक्स सम्मेलन के लिए. इन मुलाकातों में रक्षा सौदों, न्यूक्लियर एनर्जी और क्षेत्रीय स्थिरता पर बात हुई थी. इस फोन कॉल में भी दोनों नेताओं ने इन क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया.