ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर बुधवार को मुंबई पहुंच गए. वह दो दिवसीय व्यापारिक दौरे पर भारत आए हैं. उनके साथ 125 लोगों का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल है, जिसमें ब्रिटिश मंत्रियों, यूनिवर्सिटी, उद्योग समूहों और प्रमुख कंपनियों के सीईओ शामिल हैं. इस दौरे का मुख्य उद्देश्य भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापारिक और रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करना है. इसी साल जुलाई में दोनों देशों के बीच ट्रेड डील हुई थी. यह विजन 2035 के रोडमैप पर आधारित है. यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब दोनों देश वैश्विक भू-राजनीतिक बदलावों और अमेरिका के साथ व्यापारिक संबंधों को नए सिरे से परिभाषित कर रहे हैं.