Home देश ‘अंडरवियर परेड’ से मचा बवाल, University को मानवाधिकार ने भेजा नोटिस, जानिए...

‘अंडरवियर परेड’ से मचा बवाल, University को मानवाधिकार ने भेजा नोटिस, जानिए यहां पूरा मामला

4
0

गोवा राज्य मानवाधिकार आयोग ने गोवा विश्वविद्यालय के कुलपति को एक कथित घटना के सिलसिले में नोटिस जारी किया है, जिसमें इस साल की शुरुआत में संस्थान में एक सांस्कृतिक उत्सव के दौरान पुरुष छात्रों को उनके अंडरवियर में घुमाया गया था. आयोग ने गुरुवार को कुलपति हरिलाल बी. मेनन को एक नोटिस जारी कर उन्हें 23 जुलाई तक अपने समक्ष उपस्थित होकर जवाब देने को कहा है.
विश्वविद्यालय के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि यह घटना फरवरी में आयोजित “फ्रोलिक” नामक एक अंतर-विभागीय उत्सव के दौरान हुई थी. उन्होंने कहा कि थर्ड डिग्री’ नामक एक प्रतियोगिता के दौरान, निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों को अपने अंडरवियर तक कपड़े उतारने को कहा. अधिकार आयोग ने इस सप्ताह एक समाचार पत्र में छपी घटना के बारे में एक रिपोर्ट का स्वतः संज्ञान लिया.
आयोग ने अपने नोटिस में कहा कि वह इस मामले का स्वतः संज्ञान ले रहा है, जो प्रथम दृष्टया छात्रों के मानवाधिकारों का उल्लंघन प्रतीत होता है. पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार घटना की निंदा करते हुए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) के नेता नौशाद चौधरी ने कहा कि उत्सव में शामिल भीड़ में छात्राएं भी शामिल थीं. उन्होंने कहा कि छात्रों को जाने नहीं दिया गया. वहां मौजूद छात्र और छात्राओं, दोनों के लिए यह शर्मनाक स्थिति थी.

एनएसयूआई ने इस आयोजन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई है.विपक्षी गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) ने सबसे पहले इस घटना को मीडिया में उजागर किया. जीएफपी प्रमुख विजय सरदेसाई ने कहा कि उनकी पार्टी ने इस घटना के बारे में अधिकारियों से पूछताछ की है. इस बीच, गोवा विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को “विवेकाधीन अवकाश” की घोषणा की है.विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार एस.एन. धुरी ने एक परिपत्र में कहा, “विश्वविद्यालय के सभी शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों और छात्रों को सूचित किया जाता है कि शुक्रवार को विवेकाधीन अवकाश घोषित किया गया है.+