एनसीईआरटी ने सत्र 2025-26 से क्लास 5 और 8 के लिए नई किताबें लॉन्च की हैं. ये नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP) 2020 और स्कूली शिक्षा के लिए नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क (NCF-SE) 2023 पर बेस्ड हैं. एनसीईआरटी की नई किताबें बच्चों में क्रिएटिविटी, जिज्ञासा और कॉन्सेप्ट क्लैरिटी को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन की गई हैं. क्लास 8 की नई किताबों में ‘Curiosity’ (विज्ञान), ‘Kaushal Bodh’ (वोकेशनल एजुकेशन), ‘Malhaar’ (हिंदी) और ‘Poorvi’ (अंग्रेजी) शामिल हैं.
एनसीईआरटी की नई किताबें भारतीय संस्कृति, वैज्ञानिक उपलब्धियों और नैतिक मूल्यों पर फोकस्ड हैं. क्लास 8 की साइंस की किताब ‘Curiosity’ में भारत की मॉडर्न उपलब्धियों को शामिल किया गया है. इसमें कोविड-19 वैक्सीन, मेक इन इंडिया पहल, चंद्रयान मिशन, आयुर्वेद सिद्धांत और पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों पर कई चैप्टर्स हैं. ये विषय बच्चों में वैज्ञानिक जिज्ञासा को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ भारत की ग्लोबल उपलब्धियां उजागर करते हैं.
अब मज़ेदार लगेंगी क्लासेस
कक्षा 8 की नई किताबें काफी रोचक हैं. इन्हें सरल भाषा में लिखा गया है और दूरदर्शिता के हिसाब से डिजाइन किया गया है.
1- ‘Curiosity’ विज्ञान की नई किताब है. इसके 18 चैप्टर्स में केमिस्ट्री, फिजिक्स और और बायोलॉजी को कवर किया गया है. इसमें प्रैक्टिकल एक्टिविटीज और असल जिंदगी के उदाहरणों पर फोकस किया गया है. इसमें जेनेटिक्स, इकोलॉजी और बायोटेक्नोलॉजी जैसे विषय सरलता से समझाए गए हैं.
2- ‘Kaushal Bodh’ व्यावसायिक शिक्षा यानी वोकेशनल एजुकेशन पर फोकस्ड है. इससे स्टूडेंट्स को स्किल बेस्ड एजुकेशन मिलेगी और वे भविष्य में रोजगार के अवसरों के लिए तैयार हो सकेंगे.
3- ‘Poorvi’ (अंग्रेजी) में थीम बेस्ड 5 यूनिट्स हैं. इसमें मेजर सोमनाथ शर्मा की वीरता, वर्गीज कुरियन की ‘श्वेत क्रांति’ और Physicist बिभा चौधरी की कहानियां शामिल हैं. ये सक्सेस स्टोरी साहस, दयालुता और वैज्ञानिक जिज्ञासा जैसे मूल्यों को मोटिवेट करती हैं.
4- कक्षा 8 में ‘Malhaar’ (हिंदी) और ‘Kriti’ (कला शिक्षा) नामक किताबें भी लॉन्च की गई हैं. Kriti के तहत थिएटर, संगीत और ड्रामा को नियमित विषयों के रूप में पढ़ाया जाएगा. इससे कला शिक्षा को अनिवार्य बनाया गया है. यह NEP 2020 की रिकमेंडेशन पर आधारित है.
5- कक्षा 5 के लिए ‘Santoor’ (अंग्रेजी) और ‘Veena’ (हिंदी) लॉन्च की गई हैं. छोटे बच्चे इन किताबों से रोचक तरीके में भाषा सीख सकेंगे. इन किताबों में एक्टिविटी-बेस्ड टीचिंग पर फोकस किया गया है ताकि बच्चे खेल-खेल में नया सीख सकें.
एनसीईआरटी की नई किताबें कहां मिलेंगी?
NCERT ने इन किताबों को NEP 2020 के तहत लॉन्च किया है लेकिन कुछ चुनौतियां भी सामने आई हैं. नई किताबें अभी तक ऑनलाइन पूरी तरह से उपलब्ध नहीं हैं. Amazon या लोकल दुकानों में इनकी कमी की शिकायतें मिली हैं. कुछ अभिभावकों और शिक्षकों ने NCERT से इन किताबों के PDF वेबसाइट पर अपलोड करने की मांग की है. NCERT ने 15 करोड़ किताबें छापने की योजना बनाई है. डिलीवरी को आसान बनाने के लिए Amazon, Flipkart जैसे प्लेटफॉर्म के साथ पार्टनरशिप भी की है.
यहां से लें नई किताबें
एनसीईआरटी वेब पोर्टल – https://ncertbooks.ncert.gov.in
NCERT ने इन किताबों को Amazon पर भी लिस्ट किया है.
1. Curiosity : https://amzn.in/d/1plvvnz
2. Kaushal Bodh: https://amzn.in/d/gm1ZMRu