गुजरात के आणंद जिले में पुल टूटने की वजह से कई वाहन नदी में जा गिरे, इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. गुजरात के मंत्री ऋषिकेश पटेल ने इस हादसे की जानकारी दी है. जो ब्रिज टूटा है वो महिसागर नदी पर बना है. पुल के टूटते ही ट्रक समेत अन्य वाहन नदी में गिर गए. बताया जा रहा है कि लंबे समय से पुल जर्जर हालत था. इस हादसे को प्रशासन की गंभीर की लापरवाही का नतीजा बताया जा रहा है. महिसागर नदी पर बना यह ब्रिज टूटने से प्रशासन में हड़कंप मच गया.
हादसे पर अभी तक क्या अपडेट
अधिकारियों ने बताया कि गुजरात के वडोदरा और आणंद ज़िलों को जोड़ने वाला महिसागर नदी पर बना गंभीरा पुल बुधवार सुबह पादरा में ढह गया. दुर्घटना के बाद स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं. घटनास्थल से प्राप्त तस्वीरों में वडोदरा ज़िले के पादरा में पुल का एक हिस्सा पूरी तरह से ढहा हुआ दिखाई दे रहा है. फिलहाल इस मामले में अभी और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
मोरबी पुल हादसे की यादें हुई ताजा
सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें कुछ लोग नदी में गिरे वाहनों को रेस्क्यू करते नजर आ रहे हैं. वहीं टूटे पुल पर एक ट्रैंकर नदी में समाने से बाल-बाल बच गया. ट्रैंकर ट्रक का पिछला हिस्सा पुल पर टिका है जबकि आगे का हिस्सा टूटे हुए पुल पर. इस खौफनाक नजारे को देख कई लोगों की सांसे अटक गई. गुजरात में पुल टूटने की एक और खबर से मोरबी पुल हादसे की यादें ताजा हो गई. जब 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.