रीवा जिले के सबसे प्रतिष्ठित स्कूल ज्योति किंडर गार्डन स्कूल प्रबंधन की मनमानी की खबरें अक्सर सुर्खियां बनती है, लेकिन अभिभावक शिकायत करने से डरते हैं. बीती ठंड में ज्योति किंडर गार्डन स्कूल के एक बच्चे के साथ हुए दुर्व्यवहार का वीडियो वायरल हुआ था. तब मामले की शिकायत मानवाधिकार आयोग से की गई थी. अब एक साल बाद आयोग ने बच्चे के साथ दुर्व्यवहार के लिए स्कूल पर 50 हजार जुर्माना लगाया है.
एक मासूम के साथ स्कूल में हुए दुर्व्यवहार की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मानवाधिकार आयोग ने रीवा स्थित ज्योति किंडर गार्डन को 50 हजार रुपए जुर्माने का फैसला सुनाया. आयोग ने जुर्माने के पैसे को बच्चों के परिजनों को देने का निर्देश दिया है.
सैलरी उठाने वाले तीन शिक्षक बर्खास्त
वायरल वीडियो में मासूम कहता है कि उसने अपने गंदे कपड़े खुद साफ किए
गौरतलब है जिले के सबसे नामी स्कूलों में शुमार ज्योति किंडर गार्डन के खिलाफ शिकायत करने में अभिभावक डरा करते थे. वायरल वीडियो में मासूम कहता है कि उसके कपड़े में गंदगी लग गई थी, जिसे उसने खुद अपने कपड़े साफ किए, उसकी मदद के लिए कोई नहीं आया. इसके बाद मासूम को एक पतले कपड़े में लपेटकर स्कूल ने घर भेज दिया था.
भाजपा नेता ने स्कूल में मासूम के साथ हुए दुर्व्यवहार की शिकायत आयोग से की
ज्योति किंडर गार्डन स्कूल के वायरल वीडियो को देखने के बाद भाजपा नेता गौरव तिवारी ने मामले की शिकायत मानवधिकार आयोग से की. मामले की लंबी जांच के बाद मानवधिकार आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ज्योति किंडर गार्डन स्कूल पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया, जिसे अब स्कूल ने भर दिया है.