Home News जशपुरः 35 यात्रियों से सवार बस दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत

जशपुरः 35 यात्रियों से सवार बस दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत

11
0

जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है. 35 यात्रियों से सवार बस नेशनल हाइवे 43 पर पलट गई, जिसमें घायल लोगों में से 1 व्यक्ति की मौत हो गई.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जशपुर से बिलासपुर जा रही हेमकुंड बस नेशनल हाइवे पर पतराटोली और खटंगा के बीच अनियंत्रित होकर पलट गई. बताया जा रहा है बस की रफ्तार काफी तेज थी. नेशनल हाइवे पर निर्माण कार्य चालू है, बस की रफ्तार तेज होने के कारण ड्राइवर का बस से नियंत्रण हट गया और बड़ा हादसा हो गया.

सड़क के किनारे खेत में बस ने 4 पलटियां खाईं. बस में लगभग 30 से 35 लोग सवार थे, जिसमें से 1 व्यक्ति दिलीप प्रजापति की मौत हो गई. मृतक दिलीप प्रजापति जशपुर फतेपुर का रहने वाला था. 25 से 30 घायल यात्रियों को कुनकुरी के होलीक्रॉस अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भेजा गया है.

डीएसपी राजेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि हेमकुंड बस सुबह 5:30 बजे जशपुर से बिलासपुर के निकली, जब वो खटंगा के पास पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. मौके पर पुलिस एवं जिला प्रशासन पहुंच चुका है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here