Home देश सरकारी राशन दुकान से नहीं मिला राशन, तीन माह से इंतजार कर...

सरकारी राशन दुकान से नहीं मिला राशन, तीन माह से इंतजार कर रहे हितग्राही; तीन घंटे तक चला प्रदर्शन

2
0

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में राशन की कालाबाजारी और राशन नहीं मिलने की लगातार समस्या कम नहीं हो रही है. रविवार को शहर के वार्ड क्रमांक 21 में रहने वाले लोगों ने भी 3 महीने से राशन नहीं मिलने के आरोप के चलते राशन की दुकान के बाहर प्रदर्शन किया. इन लोगों का कहना था कि वह 3 महीने से लगातार सरकारी राशन का इंतजार कर रहे हैं.

लेकिन उन्हें राशन नहीं दिया जा रहा. इन नाराज लोगों ने अपने राशन के थैलों पर राशन कार्ड रखते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच प्रदर्शन को देख सरकारी राशन की दुकान का सेल्समेन पहुंचा और उसने कहा कि मेरे पास राशन तोलने के लिए कांटा नहीं है. इस वजह से राशन नहीं दिया जा रहा है.

यह मामला प्रशासन के पास पहुंचा लेकिन रविवार होने के चलते कोई प्रशासनिक अधिकारी की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है बताना जरूरी है कि वर्षा काल को मध्य नजर रखते हुए प्रशासन ने सरकारी राशन की दुकानों से 3 महीने का एक साथ राशन वितरित करने के निर्देश जारी किए हैं.यही वजह है कि पिछले 3 महीने से राशन नहीं मिलने के चलते गरीब तबका परेशान है.

हर महीने की 10 तारीख तक बट जाता था राशन
राशन की दुकानों पर जमा हुए नाराज लोगों का कहना था कि जब हर महीने 10 तारीख तक सरकारी दुकानों पर राशन वितरित कर दिया जाता था, तो फिर 29 जून हो जाने के बावजूद भी मई जून और जुलाई का राशन हमें क्यों वितरित नहीं किया गया. हमें राशन की दुकानों पर रोज नई तारीखों का ऐलान करके बता दिया जाता है. लेकिन रोज जब राशन लेने लाइन में लगते हैं, तो राशन नहीं दिया जाता. यही वजह है कि इन लोगों का आज रविवार को गुस्सा फूट पड़ा और इन्होंने सरकारी राशन की दुकान पर जमा होकर एक साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी तकलीफ बयां कर दी.

लोगों का आरोप राशन की दुकान पर लटका रहता है ताला
अपने महीने भर के चूल्हा जलाने के साथ कई ऐसे परिवार है जिन्हें सरकारी राशन बहुत बड़ा सहारा है बावजूद इसके लोगों का कहना है कि जब भी हम सरकारी दुकान पर राशन लेने के लिए आते हैं तो यहां ताला लटका हुआ मिलता है ऐसे में उन गरीब लोगों की परेशानी काफी ज्यादा बढ़ गई है जो इस अनाज पर निर्भर है

क्या बोले जिम्मेदार
आशुतोष मिश्रा (जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी शिवपुरी) कहते हैं कि सरकार के पास हमारे पास कोई अनाज की कमी नहीं है. भरपूर अनाज है. व्यवस्थाओं के चलते जो शिकायत आई है. उसमें जो दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जहां तक कालाबाजारी की बात है. ऐसी कोई बात हम स्वीकार नहीं करते. हम अनाज की व्यवस्था से वितरण के लिए वचनबद्ध है और जल्द ही लोगों को अनाज वितरित किया जाएगा.