इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हनीमून के दौरान मेघालय की पहाड़ियों में स्थित ट्रेकिंग प्लेस पर की गई हत्या के मामले में रविवार को शिलॉन्ग एसआईटी को बड़ी सफलता हाथ लगी. दरअसल, एसआईटी ने मृतक राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी का वो बैग बरामद कर लिया है, जिसमें ज्वेलरी और लैपटॉप था.
दोपहर 3:00 बजे एसआईटी की टीम रतलाम के औद्योगिक थाना पहुंची. जहां लोकल पुलिस की मदद से सिलोम जेम्स के ससुराल मंगल मूर्ति कॉलोनी पहुंची, जहां 56 नंबर मकान पर ताला लगा हुआ था. ताला खोलकर आरोपी सिलोम जेम्स, उसकी पत्नी, साली, एसआईटी सहित और रतलाम पुलिस अंदर दाखिल हुई. इसके बाद सिलोम जेम्स की निशानदेही पर घर के किचन में छुपाकर रखे गए बैग को पुलिस ने बरामद किया. इस बैग के अंदर पुलिस को लैपटॉप और गहने मिले हैं.
बैग में रखे सामान का बनाया पंचनामा
बैग मिलने के साथ ही एसआईटी ने बैग में रखे सामान का पंचनामा तैयार किया. बताया जाता है कि बैग में लैपटॉप और ज्वेलरी मिली. जिस वक्त ये बैग बरामद किया गया. उस वक्त एसआईटी के साथ सिलोम जेम्स की पत्नी और साली भी मौजूद थी. हालांकि, जब्त सामान के बारे में शिलांग पुलिस ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. आपको बता दें कि सिलोम जेम्स वही प्रॉपर्टी ब्रोकर है, जिसने हत्याकांड के आरोपी विशाल को फ्लैट किराए पर दिलवाया था. जहां राज और सोनम ने फरारी के दिन गुजारे थे.