Home छत्तीसगढ़ फार्म हाउस पर पड़ी RAID, 216 Kg से अधिक गांजा बरामद, कीमत...

फार्म हाउस पर पड़ी RAID, 216 Kg से अधिक गांजा बरामद, कीमत करीब 45 लाख रुपए

5
0

छतरपुर पुलिस ने बुधवार को एक फार्म हाउस में छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. बरामद गांजे की बाजार कीमत 45 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है. छतरपुर पुलिस ने मिली टिप के आधार पर फार्म हाउस में छापेमारी को अंजाम दिया और वहां से कुल 216 किलोग्राम गांजा बरामद किया.

दरअसल, थाना नौगांव पुलिस को ग्राम कीरतपुरा में स्थित एक फार्म हाउस में अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन व संग्रह की सूचना मिली थी. पुलिस टीम ने फार्म हाउस में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया और वहां से 216 किलोग्राम गांजा बरामद करने में सफल रही.

फार्म हाउस रेड में मिला 45 लाख रुपए से अधिक कीमत का गांजा
मामला नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कीरतपुरा का है, जहां स्थित फार्म हाउस में स्थानीय पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की और मौके से 45 लाख रुपए से अधिक कीमत का 216 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया. बताया जाता है जिस फार्म हाउस से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया वह किसी रविंद्र यादव का है.

फार्म हाउस में खड़ी एक संदिग्ध क्रेटा कार में मिला 26 किलो गांजा
रिपोर्ट के मुताबिक जब पुलिस की टीम फार्म हाउस पर छापेमारी की कार्रवाई के लिए पहुंची तो मौके पर एक संदिग्ध हुंडई क्रेटा कार खड़ी मिली. पुलिस टीम ने कार की तलाशी ली, तो कार से 26 किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने फिर फार्म हाउस के कमरों की तलाशी ली, तो कमरे के अंदर भी भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ.

फार्म हाउस में मौजूद हुंडई क्रेटा कार व कमरे से पुलिस ने कुल 216 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद किया. बरामद गांजे की बाजार कीमत करीब 45 लाख रुपए बताई जा रही है, पुलिस मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो गांजे के अवैध कारोबार में संलिप्त बताए जा रहे हैं.
216 किग्रा गांजे के साथ पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया
गौरतलब है फार्म हाउस में छापेमारी से अवैध मादक पदार्थ गांजे की बरामदगी के साथ पुलिस ने दो आरोपी क्रमशः धीर सिंह और रविंद्र यादव को भी गिरफ्तार किया है.एसओडीपी नौगांव अमित मेश्राम ने बताया कि पुलिस ने उनके विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है. हाालंकि आरोपी रविंद्र यादव फरार बताया जा रहा है.