Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में IPS अफसरों का हुआ ट्रांसफर, प्रमोशन भी मिला, देखें लिस्ट

छत्तीसगढ़ में IPS अफसरों का हुआ ट्रांसफर, प्रमोशन भी मिला, देखें लिस्ट

5
0

छ्त्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर है. यहां आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर और प्रमोशन हुआ है. इन अफसरों के ट्रांसफर की सूची जारी कर दी गई है. आइए जानते हैं इस सूची में किन अफसरों के नाम हैं?

देर शाम जारी हुई लिस्ट
प्रदेश में बुधवार की देर शाम को 9 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर की सूची जारी की गई है. नारायणपुर के एसपी बदले गए हैं. यहां के एसपी प्रभात कुमार को पुलिस मुख्यालय रायपुर भेजा गया है. जबकि नारायणपुर के ही एएसपी को इस जिले का एसपी बनाया गया है.

इन अफसरों का हुआ है ट्रांसफर
नारायणपुर के एसपी प्रभात कुमार को पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर का एसपी बनाया गया है. सहायक पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार को भी पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर का एसपी, दंतेवाड़ी की एडिशनल एसपी पूजा कुमार को पुलिस अधीक्षक रेडियो बिलासपुर, बीजापुर के एएसपी मयंक गुर्जर को सेनानी 15वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल बीजापुर, भानुप्रतापपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार पटेल को सेनानी 16वीं वाहिनी छस बल नारायणपुर,दंतेवाड़ा के एएसपी राजनला स्मृतिक को पुलिस अधीक्षक एसटीएफ बघेरा दुर्ग, नारायणपुर के एएसपी रॉबिन्सन गुरिया को नारायणपुर का ही एसपी बनाया गया है.

इनका भी हुआ तबादला
जिन अफसरों का ट्रांसफर हुआ है उनमें दुर्ग के नगर पुलिस अधीक्षक चिराग जैन भी शामिल हैं. इन्हें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहला-मानपुर भेजा गया है. वहीं सुकमा के एएसपी उमेश प्रसाद गुप्ता को सेनानी 14वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल धनोरा बालोद भेजा गया है.