Home छत्तीसगढ़ फिर बड़ी प्लानिंग में जुटे नक्सली? सुकमा जिले से भारी मात्रा में...

फिर बड़ी प्लानिंग में जुटे नक्सली? सुकमा जिले से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद

43
0

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा छुपाए गए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है. इसमें बीजीएल सेल, विस्फोटक सामग्री और अन्य नक्सली सामान शामिल है. सुरक्षाबलों ने जंगल से 15 बीजीएल सेल, 17 बिना विस्फोटक के बीजीएल सेल, 78 बीजीएल बॉडी और अन्य सामान बरामद किया है.

छत्तीसगढ़ में सुकमा जिले के जंगल से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है. अधिकारियों ने बताया कि जिले के मेट्टागुडा शिविर के अंतर्गत बोट्टेतोंग गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा छुपाए गए बैरल ग्रेनेड लांचर (बीजीएल) सेल, विस्फोटक सामग्री और बीजीएल सेल निर्माण सामग्री बरामद की

विस्फोटक बरामद 

उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने जंगल से 15 बीजीएल सेल, 17 बिना विस्फोटक के बीजीएल सेल, 78 बीजीएल बॉडी, 19 बीजीएल हेड, तीन बीजीएल बॉटम कवर, एक विस्फोटक रहित हैंड ग्रेनेड और अन्य सामान बरामद किया है. अधिकारियों ने बताया कि गश्त पर निकले सभी जवान सुरक्षित हैं तथा सभी शिविर लौट आए हैं.