
राज्यपाल श्री आनंदी बेन पटेल ने आज अपने प्रवास के दौरान जिला अस्पताल पहुंचकर यहां भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। राज्यपालश्रीमती पटेल ने यहां भर्ती मरीजों से सौजन्यपूर्वक भेंटकर उनका हाल-चाल पूछी। उपस्थित चिकित्सकों को भर्ती मरीजों के उपचार में मानवीयसंवेदना और सहृदयता का परिचय देने कहा। उन्होंने इस दौरान मरीजों को अपने हाथों से सेब एवं केला फल का वितरण कर शीघ्र स्वस्थ्य होने कीकामना की। भर्ती मरीजों के साथ-साथ उन्होंने मरीजों के साथ आए परिजनों से भेंट व चर्चा की।
इस दौरान उन्होंने प्रसूति वार्ड, शिशु वार्ड, पोषण पुनर्वास केन्द्र, विशेष नवजात गहन चिकित्सा इकाई, ब्लड बैंक, महिला चिकित्सा इकाई पहुंचकरमरीजों से भेंट की। ब्लड बैंक में विभिन्न समूह के रक्तों को सुरक्षित तरीके से रखने की पद्धतियों की जानकारी ली। राज्यपाल श्रीमती पटेल ने कहा किकिसी मरीज को रक्त चढ़ाने के दौरान आवश्यक सावधानियां और सतर्कता का ध्यान रखना चाहिए। जिससे किसी भी प्रकार की संक्रमण होने कीसंभावना उत्पन्न ना हो। उन्होंने अस्पताल परिसर एवं वार्डों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने भी कहा है।