हमारे देश में पुलिस को ‘कानून का रखवाला’ कहते हैं, लेकिन क्या हो जब लोगों का कानून के रखवालों पर से विश्वास उठने लगे और लोग उन्हीं पर उंगली उठाने लगें. दरअसल राजधानी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में मंगलवार को कुछ ऐसा हुआ जिसने न केवल पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए बल्कि पूरे पुलिस को कटघरे में खड़ा कर दिया है. मामला दिल्ली के वसंत कुंज का है जहां मंगलवार को एक 19 वर्षीय युवक की पुलिस हिरासत में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे क्षेत्र में तनाव फैल गया. मृतक की पहचान रवि साहनी उर्फ रवि कलिया के रूप में हुई है, जबकि उसका साथी विकास घायल है. जिसके बाद से अब लोग कानून पर उंगली उठा रहे हैं
हुआ था उस दिन?
पुलिस के अनुसार, मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे हेड कांस्टेबल बलबीर सिंह और कांस्टेबल नितेश ड्यूटी पर थे, जब उन्होंने दो युवकों को एक मोटरसाइकिल पर देखा. जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया गया, तो दोनों भागने लगे. थोड़ी ही दूरी पर पीछा कर युवकों को पकड़ लिया गया. पकड़े गए युवकों में से विकास के पास से एक देशी पिस्तौल और एक कारतूस बरामद हुआ, तो वहीं रवि द्वारा चलाई जा रही मोटरसाइकिल भी चोरी की निकली, जो पालम गांव क्षेत्र से चुराई गई थी. पुलिस ने दोनों को पकड़ा और दोनों के खिलाफ कपाशेरा थाने में हथियार और वाहन चोरी का मामला दर्ज किया गया. पुलिस का दावा है कि गिरफ्तारी के बाद दोनों को हॉस्पिटल ले जाया गया और फिर वसंत कुंज नॉर्थ थाना ले जाया जा रहा था. इस बीच जब वाहन थाने के पास एक मोड़ पर धीमी गति से मुड़ा, तभी दोनों आरोपी पुलिस वैन से कूद गए. इस घटना में दोनों को चोटें आईं, लेकिन रवि को पास के IGI अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया