Home देश पाकिस्तान का नाम सुनते ही बमक जाते हैं पूर्णिया के इस गांव...

पाकिस्तान का नाम सुनते ही बमक जाते हैं पूर्णिया के इस गांव के लोग

50
0

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है. पहलगाम हमले में पाकिस्तान की भूमिका मिली है. 1947 में भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद भी पड़ोसी देश अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है. बिहार के पूर्णिया जिले में भी एक पाकिस्तान टोला है. पाकिस्तान टोला के लोग आजादी के बाद से ही इस गांव के नाम को लेकर बेहद परेशान है. पाकिस्तान टोला पूर्णिया के श्रीनगर प्रखंड में है. यहां के लोग हमेशा से सरकार से इस गांव का नाम बदलने की मांग करते हैं. आइये जानते हैं पाकिस्तान टोला का इतिहास…

पाकिस्तान टोला बिहार के पूर्णिया जिला के श्रीनगर प्रखंड के सिंघिया पंचायत में स्थित है. यहां पाकिस्तान का नाम सुनते ही लोगों की आंखें लाल हो जाती हैं और लोग गुस्से से आग बबूला हो जाते हैं और पाकिस्तान को नक्शे से खत्म कर देने की बात करते हैं. पाकिस्तान टोला जिला मुख्यालय से तकरीबन 40 किलोमीटर दूर है. यहां लगभग 300 घरों में 1300 परिवार रहते हैं यह संथाल आदिवासियों की बस्ती है जो हिंदू धर्म का पालन करते हैं. यह इलाका शहरी आबादी से बिल्कुल दूर है. यहां के लोग मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का गुजर बसर करते हैं. इस टोले में अब तक सरकारी सुविधाओं का खूब अभाव है. ना तो यहां बच्चों को पढ़ने के लिए अच्छे स्कूल हैं, ना ही कोई अस्पताल है, और यहां तक कि इस टोला में आने-जाने के लिए कोई अच्छी पक्की सड़क भी नहीं है. इस कारण पाकिस्तान टोला के लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.