भारत का खौफ पाकिस्तान को सता रहा है. पहलगाम अटैक करवाने वाले पाकिस्तान की अब खैर नहीं है. पाकिस्तान पर जल प्रहार (सिंधु जल संधि) और वायु प्रहार (एयरस्पेस बंद) के बाद कब अग्नि प्रहार हो जाए, कोई नहीं जानता. पाकिस्तान को यकीन है कि भारत उसे छोड़ेगा नहीं. भारत पहलगाम का बदला लेगा. यही वजह है कि उसके हाथ-पांव फूल चुके हैं. वह अब अपने को बचाने के लिए कभी अल्लाह का नाम ले रहा है तो कभी अमेरिका-चीन से बचाने की गुहार लगा रहा है. अब पाकिस्तान ने एक ऐसा फैसला लिया है, जो पाकिस्तान के इतिहास में अब तक नहीं हुआ. जी हां, भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने आधी रात को आनन-फानन में आईएसआई चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद असीम मलिक को एनएसए नियुक्त किया है.
दरअसल, पाकिस्तान में यह पहली बार है, जब किसी आईएसआई चीफ को एनएसए यानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाया गया है. बुधवार की आधी रात को पाकिस्तान ने एक नोटिफिकेशन जारी किया. इसके मुताबिक, पाकिस्तान ने खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद असीम मलिक को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. इसका मतलब है कि लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद असीम मलिक तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का अतिरिक्त प्रभार संभालेगा. इसके साथ असीम मलिक आईएसआई चीफ भी बना रहेगा. असीम मलिक पाकिस्तान का 10वां एनएसए बन गया है