Home एक्सक्लूसीव हिंदू-मुस्लिमों में नफरत फैलाने वालों को लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के बर्थडे पर...

हिंदू-मुस्लिमों में नफरत फैलाने वालों को लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के बर्थडे पर पत्नी हिमांशी का करारा जवाब

35
0

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए हरियाणा के करनाल के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का आज जन्मदिन है. ऐसे में उनके बर्थडे पर परिवार की तरफ से ब्ल्ड डोनेशन कैंप रखा गया है. वहीं, विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी ने इस दौरान बड़ा बयान दिया है. सारे मसले पर हिंदू मुस्लिम और कश्मीरियों के खिलाफ नफरत भरे बयानों पर हिमांशी ने आपत्ति जताई है.

करनाल में ब्लड डोनेशन कैंप में जाते समय हिमांशी ने कहा कि हम उनके के लिए प्रार्थना कर रहे हैं कि वह (विनय) जहां पर भी रहें, शांति से रहे हैं. हम केवल शांति चाहते हैं. हिमांशी ने हमले के बाद हिंदू-मुस्लिम  के नाम पर हो रही बयानबाजी करने वालों को करारा जबाव देते हुए कहा कि हम नहीं चाहते है कि हिंदू मुस्लिम के नाम पर नफरत ना फैलाई जाए. हम नहीं चाहते हैं कि लोग मुस्लिम  और कश्मीरियों के खिलाफ जाएं, ऐसे नहीं चाहते हैं. हम केवल और केवल सभी से शांति की अपील करते हैं. हिमांशी ने कहा कि उन्हें न्याय भी चाहिए. जिन लोगों ने विनय के साथ गलत किया, उन्हें सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि परिवार के सभी लोग ब्लड डोनेट करने के लिए जा रहे हैं.  पत्रकारों ने जब हिमांशी से सवाल किया कि उनके पति ने देश सेवा का रास्ता चुना था औऱ क्या वह भी इस पर आगे बढ़ेंगी तो उन्होंने हां में जबाव दिया.

विनय की बहन सृष्टि ने कहा कि हम सभी लोगों से अपील करते हैं कि वह ब्लड डोनेशन के लिए लोग आएं. उन्होंने कहा कि हम लोगों को काफी संदेश आ रहे हैं. लोगों में पूरे मामले को लेकर जज्बा है और सरकार भी अपना काम कर रही है. भाई को शहीद का दर्जा देने पर बहन ने कहा कि मेरे पापा ने सरकार से कहा है कि और सरकार इस पर काम कर रही है. लोगों की सहभागिता से विनय के विचारधारा को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी