Home एक्सक्लूसीव फर्जी डॉक्टर बनाने का धंधा… शिक्षा की आड़ में कर रहा था...

फर्जी डॉक्टर बनाने का धंधा… शिक्षा की आड़ में कर रहा था घिनौना काम

24
0

दमोह में फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. एन. जॉन कैम उर्फ नरेंद्र के खुलासे के बाद सागर के सिविल लाइन स्थित राधा रमण हेल्थ केयर इंस्टीट्यूट पर में नर्सिंग कराने वाले एक फर्जी इंस्टीट्यूट का दो दिन पहले भंडाफोड़ हुआ था. अब महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी की शिकायत पर गोपालगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है, और फरार संचालक की तलाश शुरू की गई है.

दरअसल में कौशल विकास केंद्र के साथ युवाओं को फर्जी कोर्स कराने वाले राधा रमन हेल्थ केयर इंस्टीट्यूट के संचालक पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हो गया है. आरोपी जिस प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कोर्स का संचालन कर रहा था, वह करीब 8 साल पहले बंद हो चुका है. सागर में इसकी मान्यता खत्म हो गई थी. इसके बाद भी वह योजना के तहत कोर्स का संचालन कर युवाओं को फर्जी सर्टिफिकेट बांट रहा था.