Home क्रांइम 10 फीट जमीन के लिए चलीं आठ गोलियां, बिछ गईं दो लाशें

10 फीट जमीन के लिए चलीं आठ गोलियां, बिछ गईं दो लाशें

25
0

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में पूर्व प्रधान सत्य प्रकाश यादव और उनके पिता काशीराम यादव की हत्या उनके छोटे भाई अजय यादव ने कर दी. अजय ने सत्य प्रकाश को 5 और उनके पिता को 3 गोलियां मारी. इस हत्याकांड के पीछे 10 फीट जमीन का विवाद और सत्य प्रकाश की बढ़ती राजनीतिक प्रतिष्ठा को खत्म करने की साजिश थी.

घटना जिला मुख्यालय से 18 किमी दूर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पास सहरी गांव में हुई. सत्य प्रकाश चार भाइयों में सबसे बड़े थे. उनके छोटे भाई अजय, विजय और सत्येंद्र हैं. बहनों की शादी हो चुकी है और सत्येंद्र की शादी के लिए लोग चार दिन पहले ही आए थे. रविवार रात 8:30 बजे सत्य प्रकाश जब घर जा रहे थे, तब नहर के पास अजय ने उन्हें ओवरटेक कर 5 गोलियां मारीं. इसके बाद अजय घर पहुंचा और सत्य प्रकाश के घर पर फायरिंग की. परिवार ने डरकर गेट बंद कर लिया. उसी समय अजय के पिता उसे समझाने आए, तो अजय ने उन्हें भी 3 गोलियां मार दीं. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया.