Home ब्रेकिंग हर रोज झोला लेकर निकलता था डाकिया, कुछ घंटे में हो जाता...

हर रोज झोला लेकर निकलता था डाकिया, कुछ घंटे में हो जाता था मालामाल

34
0

बिहार और गुजरात दोनों ही राज्या में शराब की बिक्री पर पूरी तरह से पाबंदी है. इसके चलते यहां तस्कर शराब को डिलीवरी के लिए नए-नए आइडिया खोज निकालते हैं. लेकिन इस बार गुजरात के शराब तस्कर ने जो तरीका निकाला है उसमें बिहार के तस्करी के मामले कुछ भी नहीं हैं. गुजरात में आम तौर पर नाव और एम्बुलेंस से लेकर घने जंगलों में रेट्रोफिटेड कारों तक में शराब तस्करी के कई मामले सामने आए हैं. पर इस बार गुजरात के शराब तस्करों ने जो अनोखा तरीका चुना उससे तो पुलिस भी सन्न रह गई. हाल ही में, गिर सोमनाथ पुलिस ने तस्करों द्वारा भारतीय डाक सेवाओं का उपयोग करके दीव से शराब लाने वाले एक गैंग को पकड़ा है. तस्करों ने सोचा था कि वे दीव-गुजरात चेकपोस्ट पर पुलिस की नजरों से बच जाएंगे, लेकिन वे कानून के हाथों में फंस गए.